आख़िर पकड़े गए हल्द्वानी- वन प्लस मोबाइल शोरूम से हुए लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले चोर
हल्द्वानी- वन प्लस मोबाइल शोरूम से हुए लाखों के मोबाइल चोरी का मामला डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने किया खुलासा
घोड़ासहन गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार गैंग के 8 शातिर चोर अब भी फरार पुलिस ने 165 में से केवल 6 मोबाइल ही किये बरामद
पकड़े गए शातिर चोर बिहार के मोतिहारी के रहने वाले है बाकी फरार 8 चोरों की भी तलाश कर रही पुलिस टीम।कई राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है ये गैंग।