बागेश्वर में छात्र छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र किये गये वितरित

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर नगर के सेंट जोसेफ़ पब्लिक स्कूल परिसर में सिल्वर ज़ोन ओलम्पियाड प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर विद्यालय के फादर विजय टेलिस ने सभी बच्चों को आगे भी इस प्रकार प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करने को कहा।
सेट जोसेफ स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर विजय टेलिस के नेतृत्व में बच्चों का सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

 

 

 

 

इस मौके पर फादर विजय ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने राज्य स्तरीय सिल्वर ज़ोन ओलम्पियाड प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में मुख्य विषय कम्प्यूटर एवं विज्ञान रहा। जिसमे जिले से कम्प्यूटर में कक्षा टॉपर – प्रतिष्ठा जोशी , पल्लवी कार्की, आयुष कांडपाल, आशुतोष जोशी, ओजस्विनी, आकर्ष नयाल, श्रेयशा वर्मा, आरव कम्बोज, भाविका वर्मा रहे। जबकि विज्ञान में – तन्मय कठायत, मनस्वी पांडे , ज्योत्स्ना उपाध्याय, आकर्ष नयाल, नावाश असवाल, हर्षिता काण्डपाल, शक्षम बराकोटी, दिव्यप्रभा जोशी प्रथम स्थान में रहे। इस मौके पर शिक्षकों ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम सिस्टर जसनिता, सिस्टर फ़्लोरिन, सिस्टर कल्पना, सुषमा, नीलम गढ़िया, रोशनी, मीनाक्षी, सोनिया, डेविड, आदि मौजूद थे।

रिपोटर हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *