मंडलायुक्त दीपक रावत ने रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण के दौरान रजिस्टार से स्पष्टीकरण मंगा
काशीपुर में पहुँचकर कुमाऊं मंडलायुक्त ने एसडीएम कार्यालय तथा तहसील के साथ साथ उपकोषागार और रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया।
आपको बताते चलें कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत आज काशीपुर में अपने निरीक्षण के दौरान काशीपुर पहुंचे। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सबसे पहले एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा पौधारोपण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय में तहसील की 143 की फाइलों की जानकारी ली साथ ही मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के कार्यालय से आने वाले पत्रों का रिकॉर्ड नहीं मिलने रिकॉर्ड व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
अपील के ऑर्डर के रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सीनियर सिटीजन के परिवारवाद के सम्बंध में पूछने पर बताया गया कि 18 में से 8 का निस्तारण हो चुका है। अन्य मामलों की देरी के संबंध में जानकारी मांगने पर दी गयी जानकारी से वह संतुष्ट नहीं दिखाई दिए।