अल्मोड़ा में मनचलों की अब खैर नहीं पुलिस गश्त हुई शुरू
*एसएसपी अल्मोड़ा है महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील, जागरुकता कार्यक्रमों के साथ-साथ मनचलों व छीटाकसी करने वालो पर कार्यवाही के लिए स्कूल कालेज आने-जाने वाले रास्तों पर लगाई पुलिस गश्त*
*श्री प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा* महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति गंभीर होने के साथ ही *महिला सुरक्षा के लिए अति संवेदनशील है, इसके तहत जनपद के समस्त सीओ व थाना/चौकी प्रभारियों को महिला सम्बन्धी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने,
महिला सुरक्षा हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने व अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले समस्त स्कूलों/कालेजों में खुलने व बंद होने के समय छात्राओं से छीटाकसी, छेड़छाड़, पीछा करने वाले मनचलों व अराजक/शरारती तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही* हेतु पुलिस गश्त लगाने के सख्त निर्देश दिये गये है।
इस क्रम में जनपद के *समस्त थाना प्रभारियों द्वारा* अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों/कालेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर *छात्राओं को महिला सुरक्षा व महिला कानून की जानकारी प्रदान कर जागरुक* करते हुए किसी के द्वारा परेशान करने, छीटाकसी करने व पीछा करने पर तत्काल *पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, 1090 पर व उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति ई-कम्पलेन में जाकर शिकायत दर्ज* करने लिए बताया जा रहा है।
*स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल/कालेज के आस-पास खुलने व बंद होने के समय पुलिस टीम भेजी जा रही है जो लगातार गश्त में रहकर मनचलों, अराजक/शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रख* रही है। अल्मोड़ा पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।