बागेश्वर पुलिस द्वारा गुमशुदा को भगा ले जाने वाले अभियुक्त को किया ग्वालियर से गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा* प्रत्येक थाना/चौकी को मिलने वाली शिकायत /गुमशुदगी दर्ज होने त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।

इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनाँक 04.05.2022 को वादिनी ने कोतवाली बागेश्वर आकर अपनी नाबालिग पुत्री के गुम होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस आधार पर थाने पर FIR No.- 31/2022 धारा 365 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

गुमशुदा की लोकेशन के आधार पर, मामले में गुमशुदा की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर  श्री जगदीश ढकरियाल द्वारा पुलिस टीम गठित कर गैर राज्य रवाना किया गया तथा टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को ग्वालियर(मध्यप्रदेश) से बरामद किया गया, तथा गुमशुदा को भगा कर ले जाने वाले अभियुक्त उदयराज पुत्र श्री बसन्त राज निवासी घोसपुरा न0 1 हजीरा, थाना हजीरा, जनपद ग्वालियर (मध्यप्रदेश) को भी गिरफ्तार किया गया।*

गुमशुदा के बयानों के आधार पर उक्त अभियोग में *धारा- 363/376(2)(N) व 5/6 पॉक्सो* अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई।
पुलिस टीम का विवरण-
1.SI निधि शर्मा (विवेचक)
2.कानि0 सुनील बहुगुणा
3.म0कानि0 प्रियंका

रिपोटर हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *