अल्मोड़ा के ब्लाक लमगड़ा के सांगड गाँव की महिका बिष्ट बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

मित्र बिहार कालौनी देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी स्वर्गीय राजन सिंह की पुत्री महिका बिष्ट भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हुई है।उनकी इस उपलब्धि पर उनके निवास हल्द्वानी व उनके मूल निवास अल्मोड़ा के ब्लाक लमगड़ा के सांगड गाँव व उनके परिजनों व रिस्तेदारों में खुशी का माहौल है।

 

 

 

 

 

महिका की हाईस्कूल तक की पढ़ाई होली सेपियंश स्कूल सितारगंज,इंटर मीडिएट डोन मोस्को स्कूल हिम्मतपुर हल्द्वानी व बी एस सी की पढ़ाई डी एस बी कैंपस नैनीताल से हुई है।उनके पिता स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह बिष्ट चीनी मिल सितारगंज में कार्यरत थे,माता इंद्रा बिष्ट गृहणी है,महिका के बडे भाई ,रचित बिष्ट इंटर नेशनल एयरपोर्ट दिल्ली में (Beam suntory)ब्रांड एम्बेसडर है

 

 

 

 

।महिका बचपन से ही काफी मेहनती व होनहार रही हैं । उनकी इस उपलब्धि पर उनके निवास हल्द्वानी व मूल निवास अल्मोड़ा hu के लमगड़ा ब्लाक के सांगड (चल नीछीना)में खुशी का माहौल है ।उनकी उपलब्धि पर उनके रिस्तेदारों ,जनप्रतिनिधियो,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *