जनपद अल्मोड़ा में सीबीएसई बोर्ड में कौन है टॉपर देखिये सूची

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाइस्कूल परीक्षा में भी छात्राओं का दबदबा रहा है। सारदा पब्लिक स्कूल की कृतिका पांडे ने 98.4 प्रतिशत अंक के साथ जिला टाप किया है।जबकि ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल की भूमिका भाकुनी ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हुआ। 10 वीं में सारदा पब्लिक स्कूल की कृतिका ने पूरा जिला टाप किया है। उनके कंप्यूटर में 100 में से 100, अंग्रेजी में 98, गणित में 99, सामाजिक विज्ञान में 99 और विज्ञान में 96 प्रतिशत अंक आए हैं। उन्होंने 500 में से कुल 492 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की भूमिका भाकुनी के हिंदी में 99, अंग्रेजी में 97, गणित में 98, सामाजिक विज्ञान में 98 और कंप्यूटर में 99 कुल 500 में से 491 अंक आए हैं।
हाइस्कूल के टाप थ्री
सारदार पब्लिक स्कूल कृतिका पांडे- 98.4जीवीशा सिन्हा -95.4 यजोशी दिव्यदर्शी-95.2
ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा
भूमिका भाकुनी- 98.2 लक्षिता कांडपाल- 96.4
दक्षिता राजपूत-95.2
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा
तनिष्का चौहान-97.2 हर्षित सिंह बिष्ट- 95.8 मनीष कांडपाल- 94.6
होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा
तनमय कुमार-97.6 अक्षित यादव- 96.4 कुनाल सिंह भंडारी- 96.4
बीरशिवा स्कूल अल्मोड़ा
रक्षित पांडे- 96 कनिका मेहरा- 91 सुहानी मेहता-90
स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ामानस वाणी- 91.1
तनमय आर्य- 88 हार्दिक – 85
महर्षी विद्या मंदिर पपरशैली
सागर सिंह बोरा- 87 विनय गोस्वामी- 84 खुशी मेहता- 83
हर्षित ने टाप किया स्कूलआनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12 वीं में हर्षित वर्मा ने सर्वाधिक 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाप किया। उर्वशी ने 81 और मिलन बिष्ट ने 77 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक गोपाल बिष्ट व प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह चौहान ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें