उत्तराखंड में इस जगह शराब की दुकानें हो बन्द — स्वामी चिदानंद मुनि
स्वामी चिदानंद मुनि महाराज
तीर्थक्षेत्र ऋषिकेश से सटे मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम के आसपास शराब की दुकानों को लेकर परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि ने बड़ा बयान दिया है।
उनके मुताबिक गंगा स्नान की बजाय शराब स्नान ठीक नहीं है। स्वामी की मानें, तो उत्तराखंड आध्यात्मिक प्रदेश है। लिहाजा, यहां शराब की जगह शांति के ठेके खोलने की जरुरत है।
दावा है कि पड़ोसी राज्य यूपी और दिल्ली में अल्प मृत्यु की समस्या को भी प्रदेश में शांति के ठेके खोलकर कम किया जा सकता है। बता दें कि वह आश्रम में आयोजित एक सम्मेलन को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
स्वामी चिदानंद मुनि महाराज