लाइसेंसी पिस्टल लूटकर फंकी सरयू नदी में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
बागेश्वर: राजकीय ठेकेदार नवीन परिहार से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठेकेदार ने आरोपियों पर लाइसेंसी पिस्टल लूटकर सरयूनदी में फेंकने का आरोप लगाया है,
कोतवाली पुलिस की टीम ने सरयू नदी में पिस्टल की खोजबीन की लेकिन खोई हुई पिस्टल नहीं मिली है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
कठायतबाड़ा निवासी ठेकेदार परिहार पर कुछ युवकों ने सोमवार की रात हमला कर दिया था। बताया गया है कि कठायतबाड़ा निवासी ठेकेदार नवीन परिहार 29अगस्त को वे अपने घर को जा रहे थे। कपकोट मार्ग पर देव बार के समीप कठायताबाड़ा निवासी रोहित रावत, गोलना निवासी विनोद शाही और हरसीला निवासी कुशिया राम ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया।
वहीं अब मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वादी ने लाइसेंसी पिस्टल छीनने का आरोप लगाया है। सरयू नदी में पिस्टल की खोजबीन की गई। पिस्टल नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया