विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्रामसभा-सल्ला अल्मोडा में जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर मा०जनपद न्यायाधीश महोदय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा रवि शंकर मिश्रा द्वारा ग्रामसभा-सल्ला अल्मोडा में दिनांक 8/9/2022 को जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा द्वारा ग्रामवासियो को सड़क सुरक्षा,घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, मोटर वाहन अधिनियम , विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य को बताया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विधिक सहायता प्राप्त करने के लिये निकटतम डाकघर के माध्यम से आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेज सकते है।
उनको यह भी बताया गया कि बच्चो को वहन चलाने के लिये तब तक ना दिया जाये जबतक उनके लाईसेंस ना बन जाये। ग्रामवासियो को प्लास्टिक का उपयोग ना करने, जैविक(गीला) व अजैविक (सूखा)कूड़े के बारे में जानकारी दी गयी और यह भी अपील की गई
कि वे अपने घर पर कूड़े को अलग अलग करके निर्धारित स्थान पर डाले।उन्हें सफ सफ़ाई रखने के बारे में बताया गया। उनसे अपील की गयी कि पानी के श्रोत को साफ़ रखे प्लास्टिक को खुले में ना जलाए। ग्रामवासीयो द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा डस्टबिन दी गयी है ।उनसे अनुरोध किया गया कि डस्टबिन का प्रयोग किया जाये।
लोगो को साफ़ सफ़ाई के महत्व के बारे में बताया गया। नशे के नुक्सान के बारे में बताया गया।
उपस्थित लोगो द्वारा अपनी समस्याओं को भी बताया गया जिसपर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनको विधिक सलाह भी दी गयी।शिविर में ग्रामप्रधान,आगनबाड़ी कार्यकत्री, पी एल वी, ग्रामीण उपस्थित रहे।