बागेश्वर बिलौना में गणेश पूजा का हुआ शुभारम्भ
बागेश्वर जिला मुख्यालय के बिलोना वार्ड में गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश पूजा महोत्सव का भव्य, व रंगारंग शुभारंभ हो गया है।
सर्व प्रथम प्रातःकाल गणेश महोत्सव पंडाल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने प्रतिभाग किया।बिलोना में गणेश पूजा का आयोजन वर्ष 2004से आज तक लगातार होता आ रहा है जो कि 19वर्षों से लगातार आयोजित हो रही है,
बीते दो सालों की अगर बात करें तो कोरोना के चलते सरकारी गाइड लाइन का ध्यान रख महोत्सव को बेहद सादगी से मनाया गाया लेकिन इस साल महोत्सव को पूर्व की भांति भव्यता से मनाया जा रहा है
।इस साल भी महोत्सव 10दिनों का होगा जिसमे 9दिनों तक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी और दसवें दिन गणेश चतुर्दशी को भगवान श्री गणेश की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और सायं काल सूर्यास्त से पहले गणेश शिला के समीप मूर्ति का विसर्जन होगा।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया