यहाँ देर रात सरकारी सस्ता गल्ला दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक

अल्मोड़ा।यहाँ गरुडाबाज बाजार में देर रात एक सरकारी राशन की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर किसी को पता नहीं चल पाई। जिसके कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
सरकारी राशन विक्रेता दीवान सिंह ने बताया कि शाम वह हर रोज की तरह दुकान बंद कर अपने कमरे पर चले गए।
सुबह जब तक वो दुकान पर पहुंचे, सारा सामान जलखर खाक हो चुका था। दुकान स्वामी ने बताया कि दुकान में रखा लाखो का सामान जल गया है,जिसमे लैपटॉप, प्रचलित रजिस्टर, जिला पंचायत की रसीदे,विभाग की रसीदे, मत्त्वपूर्ण दस्तावेज ,परचून का सामान जल कर खत्म हो गया है ।हालांकि दूसरे कमरे में रखा कुछ राशन बचा हुआ है ।
दीवान सिंह ने हादसे की खबर जागेश्वर चौकी थाना दन्या में दर्ज करवाई है । दुकान का मौका मुआयना कर दुकान स्वामी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।