Khaber Almora से खूंट में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में दो टी बी रोगियों को लिया गया गोद

0
ख़बर शेयर करें -

 

आज समाज कल्याण विभाग अल्मोड़ा के द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया की अध्यक्षता व उप जिलाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी ,मुख्य शिक्षा अधिकारी व पंचायतीराज अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी हवालबाग की उपस्थिति में

 

 

 

 

 

 

 

निक्षय-मित्र योजना के तहत ग्राम सभा – खूंट हवालबाग अल्मोड़ा में समस्त विभागीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनता को टी बी रोग से संबंधित जानकारी दी गयी , वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनन्द सिंह मेहता ने बताया कि टी बी रोग की जानकारी दी गयी साथ ही उपस्तिथ लोगों को इससे संबंधित पर्चे भी वितरित किए गये मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि शिविरार्थी में दो टी बी रोगियों को गोद लिए जाने की भी सहमति मिली है

 

 

 

 

 

 

जिसमें ए बी डी ओ हवालबाग श्री रमेश सिंह कनवाल ए डी ओ हवालबाग शंभू दत्त जोशी द्वारा एक एक मरीज को गोद लिया गया है जिसमें उनके द्वारा इलाज ले रहे टी बी रोगी को 6 माह तक पौष्टिक आहार किट अपनी तरफ से दी जाएगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *