कुमाऊंनी फिल्म बलि वेदना की हीरो की माँ रीता देवी का निधन

नगर के राजपुरा निवासी मशहूर कलाकार रीता देवी का निधन हो गया है। वह 65 वर्ष की थीं। उन्होंने कुमाऊंनी फिल्म बलि वेदना में हीरो की मां की भूमिका में जीवंत अभिनय किया था। उनके निधन पर कलाकारों और क्षेत्रीय लोगों ने शोक जताया है।कलाकार रीता देवी का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था। शनिवार देर रात उनका निधन हो गया। रीता ने अपने अभिनय से कला जगत में अलग पहचान बनाई। उन्होंने कुमाऊंनी फिल्म बलि वेदना में हीरो की मां की भूमिका में शानदार अभिनय किया। अभिनय से उन्हें काफी लगाव था। उन्होंने शाॅर्ट फिल्म आखिरी मुनादी, एलबम विवाह मंगल में भी अभिनय किया। उनके निधन पर बलि वेदना फिल्म के निर्माता भास्कर जोशी, मनमोहन चौधरी, लोक कलाकार महासंगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चम्याल, सभासद राजेंद्र तिवारी, विक्की भट्ट, नारायण थापा, मनोज सनवाल, संदीप नयाल, कमलेश पांडे, बिमला बोरा आदि ने शोक जताया है।
फिल्म के सेट पर रीता की कमी हमेशा खलेगी : धवन
अल्मोड़ा। नगर के एनटीडी निवासी रंगकर्मी गिरीश धवन ने बताया कि उन्होंने रीता देवी के साथ बलि वेदना, आखिरी मुनादी, विवाह मंगल (एलबम), मानिक आदि फिल्मों में काम किया। उनके साथ काम करना काफी रोचक रहा। उनका जाना कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। सेट पर उनकी कमी हमेशा खलेगी। फिल्म रिलीज होने से पहले ही दुनिया छोड़ गई रीता
अल्मोड़ा। कलाकार रीता देवी अपनी फिल्म मानिक को रिलीज होते हुए नहीं देख पाई। रीता देवी भले ही दुनिया छोड़ गईं लेकिन लोग उनके अभिनय को आने वाली उनकी फिल्म मानिक में देख सकेंगे। रंगकर्मी गिरीश धवन ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग दो माह पहले नैनीताल के बलरामपुर हाउस के आसपास हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने भी रीता के साथ अभिनय किया है। ये फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है।
Sorese by social media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें