Khaber Pithoragarhसे अशोकनगर- बेलतड़ी की एक किलोमीटर सड़क को लेकर ग्रामीणों का धरना यशपाल आर्या ने दिया समर्थन
पिथौरागढ़ के मूनाकोट विकास खण्ड के अशोकनगर- बेलतड़ी की एक किलोमीटर सड़क को लेकर बीते चार दिनों से लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय मे ग्रामीणों के चल रहे धरने को सर्मथन देने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पहुंचे।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया जल्दी उनके ग्राम की सड़क का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने कहा अशोकनगर- बलतड़ी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई 2012 मे स्वीकृत सड़क और आज भी बलतड़ी और उसके अन्य गांव मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ पाए है।
12 लोग शहीद हुए है,बेलतड़ी मे ही तीन शहिद हुए है।और अन्य गांव मे भारतीय जनता पार्टी की अस्वेन्दशीलता का उदाहरण कहीं देखने को नहीं मिलता है।मानवता मर चुकी है शर्मसार कर दिया है इन्होंने सड़क जरूर बनेगी हम बनाएंगे, जो हमारा सप्लीमेंटरी बजट प्रस्तुत होना है,सदन मे इसको पुरजोर तरीकें से हम उठाएंगे।सरकार तब भी नहीं चेतेंगी तो हम जनता को चेताएंगे और विधायक मयुख महर अपनी निधि से सड़क का निर्माण कराएंगे।