Khaber Almora से जनपद की सभी सड़कें हो गड्ढा मुक्त –जिलाधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में सड़क मार्गों से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि जनपद की सभी सड़कों को गडढा मुक्त किया जाय। इस क्रम में अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि, अल्मोड़ा द्वारा दी गयी

 

 

 

 

अद्यतन सूचना के अनुसार वर्तमान में प्रान्तीय खण्ड लोनिवि, अल्मोड़ा द्वारा काठगोदाम-रानीबाग-भीमताल-खुटानी-पदमपुरी- पहाड़पानी-शहरफाटक-मौरनौला-देवीधुरा-लोहाघट-पंचेश्वर मोटर मार्ग (राज्य मार्ग सं0 10), अल्मोड़ा-शहरफाटक मोटर मार्ग (राज्य मार्ग सं0 39), मजखाली-सोमेश्वर मोटर मार्ग किमी0 0 से 23 तक (मुख्य जिला मार्ग), कोसी-खूॅट मोटर मार्ग किमी 03 से 11(मुख्य जिला मार्ग) एवं खूॅट-शितलाखेत मोटर मार्ग (मुख्य जिला मार्ग) का पैच मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया है।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि प्रान्तीय खण्ड, रानीखेत द्वारा खैरना-रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग (राज्य मार्ग सं014),रामनगर-भण्डारपानी-आमगाड़ी-बोहराकोट-आूखलढूंगा-तल्लीसेटी-बेतालघाट-रातोड़ा-भुजान- विशालकोट-जैनारीची-बिलेख मोटर मार्ग (राज्य मार्ग सं0 71), भिकियासैंण-बासोट-घट्टी मोटर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग), चौबटिया-कुनलाखेत-बमस्यू मोटर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग) एवं चमखल्ला-क्वैराला-डभरा मोटर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का पैच मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण खण्ड लोनिवि, रानीखेत द्वारा द्वाराहाट-दूनागिरी मोटर मार्ग (मुख्य जिला मार्ग), मासी-गैरखेत मोटर मार्ग का पैच मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

 

 

 

 

 

 

जिन मोटर मार्गों का पैच मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है उन मोटर मार्गों का सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पैच मरम्मत के कार्य का स्थलीय सत्यापन किया जा रहा है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये है कि जिन मोटर मार्गों में पैच मरम्मत का कार्य प्रगति पर है उन्हें गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *