केरल घूमने आयी महिला पैराग्लाइडिंग के दौरान, 50 मीटर ऊंचे पोल में फंसी

केरल के वर्कला के समुद्र तट (Varkala beach) पर बेहद चौंकाने वाला हादसा घटित हुआ बताया जा रहा की मंगलवार को दोपहर के करीब तमिलनाडु से आयी एक टूरिस्ट एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports) करते हुए एक बहुत ही बड़े और डरावने हादसे का शिकार बन गयी।
दरअसल, टूरिस्ट महिला और उनका पैराग्लाइडिंग (Kerala Paragliding Accident) प्रशिक्षक अचानक से 50मी० से भी ज़्यादा ऊंचाई वाले एक पोल पर जा अटका महिला लगभग उस ऊंचाई पर दो घंटे तक लटकी रही उस स्थान पर दो घंटे लटके रहने के बाद काफी मेहनत के बाद उस महिला को सुरक्षित बचा लिया गया।
पुलिस ने इस घटना की सुचना देते हुए बताया कि महिला काफी ऊँचे स्थान पर फांसी थी उन्हें बचाने के लिए अग्निशमन विभाग के पास उतनी ऊंची सीढ़ी ही नहीं थी। इस हालत में दोनों को सुरक्षित बचाने के लिए उस खंभे को नीचे की ओर झुकाने की एक योजना बनानी पड़ी और एहतियाती उपाय के रूप में खंभे के नीचे गद्दे और जाल को बिछाया गया।
साथ ही पुलिस ने बताया कि काफी मुश्किल के चलते हादसे का शिकार बानी 28 साल की उस महिला और पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक को आखिरकार सुरक्षित बचा लिया और उन दोनों को वर्कला के तालुक अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। अभी महिला और पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक दोनों सुरक्षित हैं।
रिपोर्टर- शैली मंसूरी










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें