Kartik Aaryan: लाइव परफॉर्मेंस में डांस करते हुए कार्तिक आर्यन के पैर में लगी चोट

हाल ही में एक लाइव शो के करते हुए बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपने लोकप्रिय फिम्ल ‘भूल भुलैया 2’ के गाने पर परफॉर्म दे रहे थे। परफॉर्म के बिच में उनके पैर में चोट लग गई। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक अभी पहले से बेहतर हैं।
वहां मौजूद सूत्र ने मीडिया को बताया की “कार्तिक ने डांस करते हुए अपने टखने को इतनी बुरी तरह से मोड़ा कि वह अपने पैर को स्टेज के फ्लोर पर वापस रख ही नहीं पा रहे थे। सभी को लगा कि कार्तिक मजाक कर रहा है। लेकिन जल्दी ही सबको स्थिति की गंभारता का आभास हो गया आ गई। सब लोग बहुत डर गए थे।
तभी मेडिकल टीम और फिजियोथेरेपिस्ट लगभग 30 मिनट में पहुंची और तब जाकर कार्तिक को दर्द से राहत मिली। फिर उन्हें उनके वैन में ले जाया गया। एक सूत्र ने ईटाइम्स से कहा, “लेकिन तब तक हम दहशत में थे। हालांकि इस पूरे दौरान कार्तिक बिल्कुल शांत रहे।” बहरहाल, कार्तिक ने तेजी से रिकवरी की है और अभिनेता अब काम पर वापस आ गए हैं।