कपकोट ने शराब तस्करों को 15 पेटी अवैध शराब के साथ किया गिफ्तार
*“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के अंतर्गत अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी रीमा व SOG बागेश्वर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किए 02 आरोपी गिरफ्तार।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर श्री हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक *24.11.2022* को थानाध्यक्ष कपकोट व चौकी प्रभारी रीमा श्री प्रहलाद सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्रार्न्तगत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग ड्यूटी के दौरान उडियार पुल के पास 02 संदिग्ध व्यक्ति क्रमश:-
1️⃣ *गोपाल सिंह पुत्र दान सिंह निवासी- ग्राम- चलकाना थाना- कपकोट, जिला- बागेश्वर, उम्र 48 वर्ष*2️⃣ ललित सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी- ग्राम- चलकाना थाना- कपकोट, जिला- बागेश्वर, उम्र 31 वर्ष के कब्जे से सेंट्रो कार नंबर DL8CL0940 में 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM बरमुडा XXX Rum ( 180 बोतल) बरामद की गई।*
इस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे उपरोक्त आरोपियों को 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। *जिनके विरुद्ध थाना कपकोट में मु0अ0सं- 89/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही उक्त वाहन को सीज किया गया।*
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1️⃣SI प्रहलाद सिंह चौकी प्रभारी रीमा
2️⃣ आरक्षी संजय लाल चौकी रीमा
3️⃣ आरक्षी संतोष सिंह SOG
4️⃣ आरक्षी राजेश भट्ट SOG
5️⃣ आरक्षी राजेंद्र कुमार SOG
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया