कपकोट ने शराब तस्करों को 15 पेटी अवैध शराब के साथ किया गिफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

*“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के अंतर्गत अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी रीमा व SOG बागेश्वर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किए 02 आरोपी गिरफ्तार।*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर श्री हिमांशु कुमार वर्मा द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक *24.11.2022* को थानाध्यक्ष कपकोट व चौकी प्रभारी रीमा श्री प्रहलाद सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्रार्न्तगत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग ड्यूटी के दौरान उडियार पुल  के पास 02 संदिग्ध व्यक्ति क्रमश:-

1️⃣ *गोपाल सिंह पुत्र दान सिंह निवासी- ग्राम- चलकाना थाना- कपकोट, जिला- बागेश्वर, उम्र   48 वर्ष*2️⃣ ललित सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी- ग्राम- चलकाना थाना- कपकोट, जिला- बागेश्वर, उम्र 31 वर्ष के कब्जे से सेंट्रो कार नंबर DL8CL0940 में 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM बरमुडा XXX Rum ( 180 बोतल) बरामद की गई।*

इस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे उपरोक्त आरोपियों को  15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।  *जिनके विरुद्ध थाना कपकोट में मु0अ0सं- 89/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही उक्त वाहन को सीज किया गया।*

*पुलिस टीम का विवरणः-*
1️⃣SI प्रहलाद सिंह चौकी प्रभारी रीमा
2️⃣ आरक्षी संजय लाल चौकी रीमा
3️⃣ आरक्षी संतोष सिंह SOG
4️⃣ आरक्षी राजेश भट्ट SOG
5️⃣ आरक्षी राजेंद्र कुमार SOG

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *