अभी अभी केदारनाथ धाम मे भारी बर्फ बारी देखिये नजारे

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

श्री केदारनाथ धाम मे फिर से जमकर होने लगी बर्फबारी,तो वहीं जनपद के निचले इलाकों में हो रही तेज बारी के चलते यात्रा पर आ रहे तीर्थ यात्रियों को हो सकती है परेशानी.

 

 

 

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाँ विशाखा अशोक भदाणे ने समस्त तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम लगातार बर्फबारी हो रही है,जो जहाँ है वहीं रुक जाये ताकि आपको परेशानी ना झेलनी पड़े.
पुलिस के स्तर से श्री केदारनाथ धाम हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को खराब मौसम के चलते जो जहां पर है,वहीं नजदीकी स्थानों पर रुकने की सलाह दी जा रही है।

 

 

 

 

इस बार की केदारनाथ धाम यात्रा तकरीबन 07 माह तक चलेगी,ऐसे में सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे अपनी यात्रा को प्लान करके ही आयें। खराब मौसम के कारण आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

 

 

यात्रा करते समय बच्चों व बुजर्ग व्यक्तियों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जनपद के हरेक थाना क्षेत्र में आपकी सहायता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं, इन दिशा-निर्देशों का पालन कर व्यवस्था बनाये जाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *