अभी अभी एक हादसा भागीरथी में स्नान करते समय एक तीर्थ यात्री नदी में बह गया
गंगोत्री धाम में एक श्रद्धालु नहाते समय गंगा में बह गया, तीर्थ यात्री का नाम बालकृष्ण है वो ग्वालियर मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।
श्रद्धालु भागीरथी में स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बह गया लेकिन एसडीआरएफ के द्वारा कठिन सर्च करने के बाद भी यात्री का कोई पता नहीं लग पाया बताया जा रहा है कि यात्री के साथ उसके परिजन और गाँव के लोगों के साथ यहाँ आया था
जानकारी के अनुसार घटना के समय श्रद्धालु की बहन मौके पर ही उसके साथ खड़ी थी यात्री के परिजनों द्वारा बताया गया कि वह थोड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ भी था उन्होंने बताया कि स्नान करने के बाद वो फिर से नदी की ओर चल गया था
जिस कारण वह नदी में बह गया। हलाकि पुलिस व एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी है।इस घटना के बाद तीर्थ पुरोहित संजीव सेमवाल ने शासन प्रशासन से अनुरोध किया है कि स्नान घाट के दोनों ओर सुरक्षात्मक कार्य करवाएं जाय जिससे भविष्य में ऐसी घटना से बचा जा सके।