10वीं और 12वीं के फर्जी मार्कशीट बनाने वाले आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

देहरादून।उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मारकर 10वीं और 12वीं की मार्कशीट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने नेशनल काउंसलिंग फॉर रिसर्च एजुकेशन नाम से ट्रस्ट बनाया था। पुलिस को आरोपी के पास ब्लैंक और फर्जी तैयार किए गए सर्टिफिकेट तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है।
संस्था बनाकर करता फर्जी मार्कशीट बनाने का कारोबार
2 फरवरी को भी फर्जी मार्कशीट बनाने वाले रैकेट के एक सदस्य की गिरफ्तारी हुई थी जिसके बाद सरगना को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। संस्था बनाकर फर्जी मार्कशीट बनाने के मामले में अभियुक्त को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने सरगना को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें