चम्पावत जनपद के बेरोजगार युवाओं के रोजगार मेले 15 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें :-जिलाधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

    *जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने  आगामी 15 अक्टूबर को डा.एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में प्रस्तावित एक दिवसीय रोजगार मेले* की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक

कर रोजगार मेले के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं के मेले में प्रतिभाग करने हेतु वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश अधिकारियों दिए। उन्होंने सिडकुल आरएम से कहा कि रोजगार मेला युवाओं को रोजगार के अवसर देता है और युवा योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त करता है इसलिए रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेहतर कंपनियों को प्रतिभाग कराने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करें।

उन्होंने सेवायोजन अधिकारी चंपावत राजेश दुर्गापाल को रोजगार मेले का पोस्टर, पंपलेट, फ्लेक्सी, बैनर, प्रचार वाहन आदि के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से भी अधिक से अधिक युवाओं को फोन कर जानकारी देने को कहा, जिससे आयोजित होने वाले रोजगार मेले का बेहतर परिणाम आ सके।

उन्होंने सेवायोजन अधिकारी को शिक्षा विभाग,ग्राम प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क एवं समन्वय बनाकर रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारों के प्रतिभाग करने हेतु सहयोग लेने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ सौपे गए दायित्वों को पूरा कर रोजगार मेले को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पॉलीटेक्निक, आईटीआई के प्राध्यापकों, अध्यापकों से समन्वय/संपर्क कर उन्हें स्वयं रोजगार मेले में युवाओं के साथ प्रतिभाग करने को कहा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी एकता पंजवानी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र दीपक मुरारी, युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, एई पीडी पीडब्ल्यूडी एसके सक्सेना,  जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी आदि मौजूद रहें। साथ ही आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट, एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफलटिया आदि वर्चुवाली जुड़े रहे।

*जिलाधिकारी ने जनपद के बेरोजगार युवाओं से लगने वाले रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर लाभ लेने की अपील की*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *