अल्मोड़ा काभड़ी में जेण्डरिंग क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम किया आयोजित

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जेण्डरिंग क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उत्तरांचल हिमालयन एक्सन सोसाइटी (सुधा) के माध्यम से क्षेत्र पंचायत काभड़ी के मेलगांव मे आयोजित की गई जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को जेण्डरिंग विकास एवं सहभागिता समेत पंचायती राज से संबंधित योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया गया प्रशिक्षण मे क्षेत्र पंचायत सदस्य काभड़ी दिनेश जोशी प्रधान फाराखोली अनीता जोशी प्रधान चितोला भावना जोशी प्रधान काभड़ी गोधन राम क्षेत्र की समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा कार्यकर्ती वार्ड सदस्य उपस्तिथ रहे!