जनपद बागेश्वर पुलिस लगातार चला रही है नशा मुक्त भारत अभियान एक को किया गिफ्तार
*“नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत ANTF/SOG टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 0.530 किलोग्राम अवैध चरस के साथ किया एक आरोपी को गिरफ्तार ।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर द्वारा *युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी /बिक्री करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध* में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया गया है।
उक्त क्रम में श्रीमान *पुलिस उपाधीक्षक महोदय ऑपरेशन श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में दिनांक: 30/10/2022 को *SOG प्रभारी कुन्दन रौतेला के नेतृत्व में SOG टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिगं ड्यूटी के दौरान कठायतवाड़ा, कपकोट रोड जनपद बागेश्वर
से एक व्यक्ति राजेश पाण्डेय पुत्र चंचल पाण्डेय निवासी- इंद्रा कालोनी उत्तरी खताड़ि, थाना कोतवाली रामनगर, जनपद- नैनीताल उम्र- 32 वर्ष से पूछताछ/चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 0.530 किलोग्राम अवैध चरस बरामद* की गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से चरस के साथ *गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR No. 85/2022 धारा 8/22 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।*
इसी क्रम में *विगत तीन माह में ANTF टीम द्वारा 07 अभियोगो में 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 12.138 किग्रा० अवेद्य चरस बरामद किया गया है।*
गिरफ्तार करने वाली टीम*
*1. उप निरीक्षक कुंदन रौतेला प्रभारी एस०ओ०जी०।*
*2. आरक्षी रमेश गढ़िया। ANTF*
*3. आरक्षी संतोष राठौर। ANTF*
*4. आरक्षी राजेश भट्ट। ANTF*
*5. आरक्षी राजेंद्र कुमार। एस०ओ०जी०।*
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया