बागेश्वर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर द्वारा राजकीय कन्या जूनियर हाइस्कूल फल्यांटी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बागेश्वर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर द्वारा राजकीय कन्या जूनियर हाइस्कूल फल्यांटी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सुपरवाइजर सुनीता वर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए, सभी से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सुरेन्द्र कुमार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी बचाओ योजना की जानकारी देते हुए कहा कि समाज में बालिकाओं का घटता लिंगानुपात चिंता का विषय है, बालिकाओं के साथ लैंगिक भेदभाव घर से शुरू हो जाता है, समाज में किसी के भी घर में लड़का ही पैदा हो ऐसी मानसिकता को त्यागना होगा तथा कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह का जड़ से मिटाना होगा
कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी चन्द्रकला राज द्वारा नन्दा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला व बाल पोषण आदि महिलाओं को सशक्त बनाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गयी।
प्रबन्धक वन स्टॉप सेन्टर षष्टी काण्डपाल द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा या अन्य किसी भी हिंसा के समाधान के लिए वन स्टॉप सेन्टर से सम्पर्क करने को कहा, जहां पर महिलाओं एवं किशोरियों के लिए नि:शुल्क परामर्श, विधिक सहायता, पुलिस सहायता तथा प्राथमिक चिकित्सा एवं अस्थायी सेल्टर आदि की व्यवस्था की जाती है, साथ ही महिला हैल्पलाईन एवं पुलिस हैल्पलाईन की जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका राजकीय जूनियर हाइस्कूल नीमा पाण्डे द्वारा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से समाज में बेटियों एवं महिलाओं के प्रति लोगों की सकारात्मक सोच पैदा होगी। इस दौरान विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण एवं कविता के माध्यम से तथा ग्रामीण महिलाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह पर रोक लगाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालयी शिक्षक स्टाफ के साथ-साथ ग्राम गोगिनापानी एवं फल्यांटी के ग्रामीणों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं रा0क0जू0हा0 फल्यांटी, रा0प्रा0वि0 गोगिनापानी की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया