जागेश्वर विधायक ने रा प्रा वि कलौटा के वार्षिकोत्सव में की भागीदारी
आजदिनांक24/07/2022 को रा प्रा वि कलौटा के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ धौलादेवी के पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने माननीय मोहन सिंग मेहरा जी से मुलाकात कर विधायक बनने के बाद पहली बार आगमन विद्यालय के शिक्षकों ने गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक बधाई दी ।
इस मौके पर माननीय विधायक जी ने शिक्षा एवं शिक्षक बेहतरी को शिक्षा लिए बेहतर प्रयास करनी की बात कही। इस दौरान विधयक जी से मुलाकात करने वालों में संघठन के अध्यक्ष श्री चंद्र शेखर नेगी, मंत्री डॉ गिरिजा भूषण जोशी, भुवन चंद्र पांडे, प्रेम गैड़ा, गोकुलाप्रसाद जोशी, मोनिका पाठक, उमेश पांडे, मोहन खोलिया, विजय लोहनी आदि शिक्षक मौजूद रहे।