जागेश्वर विधानसभा के विधायक मोहन सिंह महरा तल्लासालम के लोगों की सुनी समस्या
आज जागेश्वर विधानसभा के विकास खण्ड लमगड़ा तल्लासालम के ऐड़ी देवता मंदिर मे चल रही नव रात्री के दसमी के दिन जागेश्वर विधयक मोहन सिंह महरा ने ऐड़ी मंदिर मे पूजा अर्चना की इसके साथ ही यहाँ चल रहे बॉलीबाल मैच के फाइनल बतौर मुख्य अतिथि रहे
उनके साथ विशिष्ट अतिथि विकास खण्ड धौलादेवी के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं युवाओ की शान युवा सक्रिय भाजपा नेता नरेंद्र सिंह विष्ट ने भागीदारी की इस मौके पर विधायक महरा ने सभी श्रद्धालुओं को विजयदसमी की बधाई देते हुये सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेणा दी साथ ही मंदिर स्थल पर विकास कार्य हेतु विधायक निधि से धनराशि दी
और बॉलीबाल मे विजेता एवं उप विजेता टीम को बधाई देते हुये ट्राफी एवं पुरुस्कार वितरण किया क्षेत्र वासियों से मुलाकात करते हुये उनकी समस्या सुनी और समाधान के लिये आश्वासन दिया इस मौके पर पूर्व प्रधान खीमानन्द पालीवाल , राजेंद्र जोशी , धनी राम , दीवान राम ,
और पूर्व जिलापंचायत सदस्य श्याम नारायण पांडे ,सामाजिक कार्यकर्ता हर सिंह नेगी , पान सिंह जी, कुन्दन सिंह , बलवंत सिंह नगरकोटी , जीवन सिंह नगरकोटी ,कमलेश राणा प्रकाश चन्द्र आर्या सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे