बागेश्वर पुलिस केयातायात निरीक्षक जगदीश ढकरियाल रक्तदान कर दी मानवता की पहचान

आज दिनांक *11-01-2023 को यातायात निरीक्षक जगदीश ढकरियाल द्वारा जिला चिकित्सालय बागेश्वर जाकर स्वैच्छिक 01 यूनिट “B+” रक्तदान किया गया।* महोदय द्वारा *विगत 15 वर्षों के सेवाकाल में अब तक नि:स्वार्थ 33 बार रक्तदान* किया गया है। *बागेश्वर आने से पूर्व 26 बार और बागेश्वर में अपनी दो साल की सेवा में आज यह 07 बार रक्तदान* किया गया।
साथ ही *यातायात निरीक्षक जगदीश ढकरियाल से प्रेरणा स्रोत होकर यातायात उपनिरीक्षक चन्दन भण्डारी द्वारा भी 01यूनिट A+ रक्तदान* किया गया।
रक्तदान करने पर चिकित्सालय स्टाफ द्वारा जनपद पुलिस की सराहना करते हुए का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट। हिमांशु गढ़िया










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें