बागेश्वर सदस्यों की उठाई गई हर समस्या का गंभीरता से सामाधान करें:-जिला पंचायत अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

 

जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखा। वही संबंधित विभागीय अधिकारियों ने सदस्यों को योजनाओं की प्रगति तथा समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

 

 

 

जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि सदस्यों की उठाई गई हर समस्या का गंभीरता से सामाधान करें। उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सदस्यों द्वारा सदन में रखी गई समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा विवादों में आने वाले कार्यो को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझा कर अबिलंब शुरू किया जाए।

 

 

 

इस दौरान जल संस्थान, सिचाई, लघु सिचाई, कृषि, उद्यान, वन, उरेडा, समाज कल्याण, पर्यटन विभाग से संबधित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा समस्या निराकरण की सूचना संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी दें।

यह भी पढ़ें 👉  फौजी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान ,घरवाले बना रहे थे आर्मी में जॉब करने का दबाव

 

 

 

विधायक कपकोट सुरेश गढिया ने जिला पूर्ति अधिकारी को जिन पात्र अन्त्योदय/गरीबों व्यक्तियों द्वारा अपने कार्ड जमा कराए गए हैं उनके कार्ड भी बनाने के निर्देश देते हुए कपकोट क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी को साईकिल टै्रक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पैराग्लाइडिंग कार्यो की सराहना करते हुए इससे जुडे बच्चों को उच्च प्रशिक्षण दिलाने हुए डाटा संग्रहित करने को कहा। उन्होंने बागेश्वर व कपकोट में पर्याप्त झील होने की बात करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचार्इ को तकनीकि जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आरे से बागेश्वर तक रॉफ्टिंग की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन अधिकारी को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि विकास कार्यो को धरातल में लाने में अधिकारियों की अहम भूमिका है, वो जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए गति देकर कार्य पूर्ण करें, तथा निर्माण कार्यो की सूचना संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनधियों को भी दें। उन्होंने पयर्टन कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश जिला पर्यटन अधिकारी को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Breking यहाँ नदी में डूबे दो पर्यटक एक हुआ लापता

 

 

 

 

बैठक में ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, सदस्य जिला पंचायत गोपा धपोला, हरीश ऐठानी, वंदना ऐठानी, जर्नाजन लोहनी, चन्दन रावत, नवीन नमन, प्रेमा गढिया, सुनीता कोहली, रेखा देवी सहित मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, जल संस्थान सीएस देवडी, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी समेत सदस्य जिला पंचायत व अनेक अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments