यहाँ बारिश तो यहाँ जमकर हो रही है बर्फबारी फिर भी यात्रियों का उत्साह में कोई कमी नही–दिखिये नजारे
प्रदेश में मौसम ने करवट बदल दी है निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है
चमोली। अचानक मौसम ने बदली करवट अभी की ताजा खबर है कि सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड मैं जम कर बर्फबारी हो रही है बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट अस गयी हैं जिससे यहाँ काफी ठंड बाद गयी हैं
हेमकुंड साहिब मैं चार इंच बर्फ जम चुकी है
इस बर्फ़ मैं भी सिख तीर्थ यात्रियों का उत्साह कम नही है अभी हजारों की संख्या में यात्री यहाँ पहुंच रहे हैं