International News :कनाडा को फाइव आइज से मिली थी खुफिया जानकारी

ख़बर शेयर करें -

भारत और कनाडा के बीच गहराते राजनयिक गतिरोध के बीच कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन बड़ा खुलासा किया है। कोहेन ने कहा कि Five Eyes Partners के बीच साझा की गई खुफिया जानकारी के आधार पर कनाडा ने निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का दावा किया था

इससे पहले कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के आरोपों के विश्वसनीय सबूत भारत के साथ कई हफ्ते पहले साझा किए थे

कनाडाई सीटीवी समाचार को दिए एक इंटरव्यू में कोहेन ने कहा, ‘फाइव आईज़ पार्टनर्स के बीच साझा खुफिया जानकारी थी जिसने कनाडा को प्रधानमंत्री को भारत के खिलाफ बयान देने में मदद की। वहीं, अमेरिका के प्रतिष्ठित न्यूजपेपर ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अमेरिका ने कनाडा को खुफिया जानकारी मुहैया करायी थी। हालांकि, ओटावा ने जो जानकारी जुटाई थी वह अधिक ठोस थी और उसके आधार पर ही उसने भारत पर आरोप लगाए हैं।

💠अमेरिका ने भारत से कनाडा की जांच में उसका सहयोग करने का अनुरोध किया।

अमेरिका ने भारत से कनाडा की जांच में उसका सहयोग करने का अनुरोध किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से कहा, ”हत्या के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कनाडा के अपने समकक्षों को ऐसी जानकारी उपलब्ध कराईं जिससे कनाडा को यह निष्कर्ष निकालने में मदद मिली कि इसमें भारत का हाथ था।”

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर विभागों के अधिकारियों ने किया रानीधारा सड़क का संयुक्त निरीक्षण, स्थानीय सभासद एवं भाजपा पदाधिकारी भी रहे मौजूद

कनाडा में अमेरिकी राजदूत कोहेन ने कहा, ”मैं कहूंगा कि यह साझा की गयी खुफिया सूचना का मामला है। इसके बारे में कनाडा और अमेरिका के बीच काफी संवाद हुआ।” अखबार में कहा गया है कि निज्जर की हत्या के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने कनाडा के अपने समकक्षों को बताया कि वाशिंगटन के पास इस साजिश के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं थी और अगर उनके पास ऐसी कोई जानकारी होती तो वे फौरन ओटावा के साथ साझा करते।

💠कनाडाई अधिकारियों ने निज्जर को दी थी चेतावनी।

खबर के मुताबिक, नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि कनाडाई अधिकारियों ने निज्जर को चेतावनी दी थी लेकिन उसे यह नहीं बताया था कि वह भारत सरकार की किसी साजिश के निशाने पर है। कोहेन ने सीटीवी से कहा कि अमेरिका इन आरोपों को बहुत गंभीरता से लेता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ”आप जानते हैं कि अगर ये सही साबित हुए तो नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का संभावित रूप से बहुत गंभीर उल्लंघन है।”

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 17 नवंबर 2024

खबार में कहा गया है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत से कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने मोटे तौर पर भारत से किसी राजनयिक तनाव से बचने की कोशिश की है। जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा था कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के सबूत भारत के साथ कई सप्ताह पहले साझा किए थे और कनाडा चाहता है कि नयी दिल्ली इस गंभीर मसले पर तथ्यों की तह तक जाने के लिए ओटावा के साथ प्रतिबद्धता के साथ काम करे।

कनाडा के इस मामले में कोई सूचना भारत के साथ साझा किए जाने के बारे में पूछने पर नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा, ”कनाडा ने इस मामले पर तब या उससे पहले या बाद में कोई खास जानकारी साझा नहीं की। आप जानते हैं कि जैसा कि हमने कहा है या मुझे लगता है कि हमने स्पष्ट किया है कि हम किसी भी विशेष सूचना पर विचार करने के लिए तैयार हैं।”