अंतरराष्ट्रीय बड़ी खबर – यमन में एक कार्यक्रम में भगदड़ से करीब 80 लोगों की मौत,रमजान पर बांटी जा रही आर्थिक मदद के दौरान हादसा
सना। यमन की राजधानी सना में एक सहायता वितरण केंद्र में भगदड़ मचने से कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई और 220 घायल हो गए। हौथी के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अनीस अल-सुबैही ने यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक हौथी-नियंत्रित आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल खालिक अल-अजरी ने हौथी-संचालित सबा समाचार को बताया कि बुधवार शाम भगदड़ से कुछ व्यापारियों द्वारा मंत्रालय के साथ समन्वय के बिना धन के वितरण के कारण हुई।
शामिल व्यापारियों को किया गिरफ्तार
सना के स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अनीस सुबैही ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि भगदड़ सना के पुराने शहर के आसपास हुई और चिकित्सा कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया।हौथी सशस्त्र बलों द्वारा नियंत्रित मसिरा टीवी स्टेशन ने हौथी सशस्त्र बलों के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि कुछ व्यापारियों ने प्रबंधन विभाग की मंजूरी के बिना सड़क पर नकदी वितरित की, जिससे भगदड़ मच गई। इसमें शामिल व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुसलमानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक, ईद अल-फितर के के दौरान कुछ लोग गरीबों को दान आदि करते हैं।