International News:नाइजीरियाई में स्कूल मेले में भगदड़ में 35 बच्चों की हुई मौत,छह गंभीर रूप से घायल

0
ख़बर शेयर करें -

नाइजीरियाई शहर इबादान में एक स्कूल मेले में भगदड़ में 35 बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। ओयो राज्य पुलिस कमान के प्रवक्ता एडेवाले ओसिफेसो ने एक बयान में कहा कि घटना को लेकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को नाइजीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर में यह भयानक घटना हुई थी। हिरासत में लिए गए लोगों में बसोरुन इस्लामिक हाई स्कूल में कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक भी शामिल था, जिसे विंग्स फाउंडेशन और एगिडिग्बो एफएम रेडियो द्वारा आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क,पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के आसार

🌸पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य आपराधिक जांच विभाग की मानव वध शाखा ने जांच शुरू कर दी है। ओयो राज्य के गवर्नर सेई माकिंडे ने एक्स बुधवार को अपनी संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 21 मार्च 2025

गवर्नर सेई माकिंडे ने कहा कि हमारी संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। मृतकों की आत्मा को शांति मिले। उन्होंने कहा कि हमें उन माता-पिता से सहानुभूति है जिनकी खुशियां इन मौतों के कारण अचानक मातम में बदल गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *