सोमेश्वर के समस्त व्यापारियों को सूचना खाद्य सुरक्षा लाईसेन्स का शिविर 16 नवम्बर को लगेगा इनके यहाँ
सोमेश्वर के समस्त व्यापारी को अवगत कराया जाता है कि खाद्य सुरक्षा लाईसेन्स का शिविर 16 नवम्बर वुधवार को अल्मोड़ा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा समस्त क्षेत्रीय खाद्य पदार्थ व्यापारियों के लाइसेंस बनाने का
शिविर यूनियन बैंक के सामने अध्यक्ष व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह बोरा के आवास पर 12 बजे आयोजित किया जाना है जिन व्यापारीयों के खाद्य सुरक्षा लाईसेन्स नहीं बने हैं वह अपने आधार कार्ड फोटो विजली का विल अपने साथ लेकर आना है।यह जानकारी व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह बोरा ने दी।
रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर