Indian Railways: रेलवे के इस नए नियम से मुसाफिरों को अब नहीं झेलनी पड़ेगी किसी भी तरह की दिक्कत, खराब कंबल और खाने से मिलेगा छुटकारा
रेल के एसी डब्बे में यात्रा करने वाले लोगो के लिए रेलवे की तरफ से अच्छी खबर सामने आयी है अब नए नियमों के मुताबिक अब ट्रैन में सफर कर रहे यात्रियों गंदे कंबल, चादर और खाने जैसी किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
एसी कोच में सफर करते वक़्त बहुत बार यात्रियों की तरफ से गंदे कंबल और चादर मिलने की शिकायत मिलती थी, जिसकी वजह से यात्रियों को सफर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। यात्रियों की तरफ से मिल रही इन शिकायतों को निपटारे के लिए रेलवे बोर्ड ने टेंडर के नियमों में बदलाव कर दिया है।
जिसमे नए नियम के तहत ट्रेन में अब कैटरिंग और चादर-कंबल की सप्लाई के लिए टेंडर लंबी अवधि के लिए जारी नहीं किए जाएंगे। इन टेंडर की अवधि को घटाकर छह महीने किया जा रहा है रेलवे के इस नए नियमों के तहत अब ट्रेन के एसी कोच में सप्लाई होने वाले चादर और कंबलों की धुलाई में लापरवाही और खाने में कोई दिक्कत होती है,
तो इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।रेलवे बोर्ड का मानना है कि नए नियमों के बाद ट्रेन में गंदी चादर और कंबल की शिकायतें मिलनी बंद हो जाएंगी।