भारत -चीन बॉर्डर का महत्वपूर्ण पुल का हुआ शुभारंभ सेना को किया समर्पित
जनपद उत्तरक़ाशी में नेलांग बॉर्डर पर सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पागल नाला पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने 10करोड़ की लागत से बीआरओ द्वारा बनाये गए पुल का विधिवत शुभारंभ कर सेना को समर्पित किया है। पुल शुभारंभ के दौरान सेना, बीआरओ, आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद रहे।
इस पुल की लंबाई 65मीटर है,इस पुल के बनने से बॉर्डर का सफर आसान होगा । हालांकि अभी 4 पुलों का बनना बाकी है जिस पर कार्य चल रहा है। ये पुल नेलांग बॉर्डर पर सामरिक दृष्टि से सेना के लिए महत्वपूर्ण है.