उत्तराखंड में यहाँ जब अचानक फटा ग्लेशियर तो बन गयी नदी लाइव वीडियो

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील स्थित ग्राम पंचायत बोगलिंग से 20 किलोमीटर दूर 6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित रक्सापुर बुग्याल में अचानक पानी की तेज धार निकल गई। इसका कारण तेज धूप के कारण पहाड़ की चोटी से बर्फ पिघलने के बाद ग्लेशियर निकलना शुरू हुआ।
गनीमत ये रही की ग्रामीण काफी दूरी में खड़े थे। इसलिए कोई जनहानि नही हुई। ये वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने ग्लेशियर के पहाड़ी से निकलने पर चिल्लाते हुए अन्य साथियों को सचेत कर दिया। गौरतलब है कि इन दिनों100 से ज्यादे लोग कीड़ा जड़ी दोहन करने के लिए जंगल गए है।