उत्तराखंड में बेमौसम बारिश ने तोड़ दी हमारी कमर साहब फसलों हो गया भारी नुकसान–किसान

0
ख़बर शेयर करें -

बेमौसम बारिश से फसलों के साथ ही आम लिंची की फसलों को भी हुआ नुकसान  दरसल पहाड़ से लेकर मैदान तक हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने गेहू की फसल के साथ फल,फ्रूट को भारी नुकसान हो गया है आपको बता दे ये मौसम गेहू कटाई और फलों में फूल और बोर आने का है और अब इस मौसम ने किसान की कमर तोड़ दी हैं

 

 

 

उत्तराखंड के रामनगर में बेमौसमी ओलावृष्टि ने आम लिंची की फसल के साथ ही गेंहू ,फल, फूल, सब्जी और कृषि उद्पादों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ओलों के साथ तूफान की तेजी इस कदर थी कि कुछ ही समय में जहां कई जगह सफेद हो गया।रामनगर के साथ ही कई जगह का तापमान बहुत नीचे तक गिरा गया.।

 

 

 

 

रामनगर में तेज बारिश और हवाओं ने मौसम में तापमान को धड़ाम से गिरा दिया। यह बारिश कई लोगो के लिए आफत बनकर आई । तूफान बारिश व ओलावर्ष्टि से आम और लिंची की फसलो को भी काफी नुकसान हुआ,।
तूफान ,बारिश व ओलावृष्टि से रामनगर क्षेत्र जो आम लीची के लिए फलपट्टी क्षेत्र कहा जाता है उस में भी ओलों व तूफान से आम लीची की फसलों को नुकसान हुआ.। जहाँ जानकारी देते हुए उद्यान विभाग के प्रभारी अर्जुन सिंहः परवाल ने बताया कि आम लिंची की फसलों को 20 से 25% प्रतिसत तक नुकसान हुआ है, वहीं किसान काफी मायूस है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *