उत्तराखंड में फिल्म सिटी के लिए भूमि चयन हुई शुरू ये कहा निर्माताओं ने

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

उत्तराखंड में फिल्म सिटी निर्माण के लिए और क्षेत्र फिल्मों को 2 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का सरकार ने फैसला लिया है, हाल ही में उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि की चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं।

 

 

साथ ही उत्तराखंड की क्षेत्रीय फिल्मों को दो करोड़ रुपए के अनुमोदन की घोषणा भी की गई। वही मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उत्तराखंड के फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माता, निर्देशकों और फ़िल्म कलाकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुझाव भी दिए, बता दें कि फिल्म निर्माताओं ने उत्तराखंड में बन रही फिल्म सिटी के लिए भूमि चयन को लेकर कहा कि फिल्म सिटी देहरादून के आसपास 30 से 35 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए।

 

 

उन्होंने कहा कि जैसे बॉलीवुड में रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद के पास है उसी तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी देहरादून के आसपास की फिल्म सिटी का निर्माण करें ताकि आने वाले फिल्मकारों को एयरपोर्ट,रेलवे, स्टेशन होटल नजदीक ही उपलब्ध हो सके, जिससे यहां न केवल फिल्म कलाकारों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिक सकेगा।

 

 

 

वही इस दौरान फिल्म कलाकारों ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म के लिए सब्सिडी लिमिट बढ़ाई जानी चाहिए। ताकि अच्छी गुणवत्ता की फिल्में उत्तराखंड की स्थानीय बोली भाषा मे देश दुनिया मे अपनी पहचान बना सकें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *