उत्तराखंड में प्रधानाध्यापक खा गया 76 हजार का मध्यान भोजन अब हुई ये कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

 

उत्तराखंड में हरिद्वार के प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में गबन के आरोप पर मुकदमा दर्ज करने की अनुशंसा की गई है।पूर्व प्रधानाध्यापक केशव दत्त शर्मा ने मिड डे मील (एमडीएम) के बजट में से 76 हजार रुपये अपने निजी खर्च के लिए निकाल लिए थे।

 

 

 

 

 

 

अपर राज्य परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मुकुल सती ने लालढांग क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में जहां सभी शिक्षक उपस्थित मिले और शिक्षा व्यवस्था से लेकर मिड डे मील की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई, वहीं प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में गबन के आरोप पर मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:नगर के सात केंद्रों में सुबह-शाम दो पालियों में संपन्न कराई गई UPSC परीक्षा

 

 

 

अपर राज्य परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान डा. मुकुल सती ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत गबन के आरोप में अध्यापक केशव दत्त शर्मा के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल शासन आदेश का पालन करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अन्य आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking आबकारी विभाग से आज बड़ी खबर इन आवकारी अधिकारियों को किया निलंबित

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि, शासन का सख्त आदेश है कि एमडीएम में गबन या अन्य गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, जिसके पालन में अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं।
Sorese by social media

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments