तीन हफ्ते में गुलदार दो लोगों को बना चुका है निवाला अब फूटा ग्रामीणों का आक्रोश देखें वीडियो
बुजर्ग महिला को घर से खींच कर ले गया गुलदार जंगल में मिला शव ब्लॉक भट्टी गांव में हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है
गुलदार बुजुर्ग महिला को घर के अंदर से खींच कर जंगल में ले गया महिला को जहाँ महिला का शव क्षत-विक्षत स्तिथि में मिला वहीं इस घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है
18 दिन में तीसरी घटना है जबकि यह दूसरी मौत है विगत 15 मई को क्षेत्र के सफलोड़ी गांव में काफल लेने गई 45 वर्षीय सुषमा देवी को गुलदार ने मार डाला था कुलमोरी गांव की देवेश्वरी देवी 25 मई को गुलदार के हमले में घायल हो गई थी
बीती सोमवार को कुलमोरी गांव में एक महिला और रलथाम गांव के जीजीआईसीसी चोपड्यु में अध्यनरत 4 छात्रों को भी गुलदार दिखा था और गुलदार ने कुछ दूर तक छात्रों का पीछा भी किया शोर मचाने पर गुलदार भाग गया था 18 दिन बाद भी वन विभाग द्वारा गुलदार को नहीं पकड़े जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों ने आज वन विभाग की टीम का घेराव कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है