अल्मोड़ा के इस गाँव मे गुलदार ने युवक को उतारा मौत के घाट गाँव मे दहसत

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जनपद के फयाटनौला गांव में एक ग्रामीण युवक को गुलदार ने उस समय निवाला बना लिया. जब ग्रामीण का शव गांव के पास ही झाड़ियों में क्षत विक्षत अवस्था में मिला जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया

 

 

 

 

 

ताड़ीखेत ब्लॉक के फयाटनौला गांव में गुलदार ने एक ग्रामीण युवक को अपना निवाला बना लिया. इस घटना से पूरे फयाटनौला क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है. जिसके बाद वन विभाग की टीम फयाटनौला पहुंच गई है.

 

 

 

इस बात की जानकारी ग्रामीणों को तब मिली, जब मंगलवार को प्राइमरी स्कूल कनोली के बच्चे और अध्यापक अपने स्कूल में पहुंचे. स्कूल के पास ही खून के निशान मिले. इसके बाद अध्यापकों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीण राजेंद्र सिंह मावड़ी ने बताया कि खून के निशान मिलने पर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान कहीं चप्पल तो कहीं पर कपडे़ पडे़ मिले.

 

 

 

 

जगदीश असनोड़ा एक पढ़ा-लिखा नौजवान था. कुछ समय दिल्ली में रहने के बाद वो गांव लौट आया था. जगदीश के दो बड़े भाई मोहन चंद्र असनोड़ा और चंद्रा दत्त असनोड़ा हैं. पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है. दोनों बड़े भाई दिल्ली और राजस्थान में प्राइवेट जॉब करते हैं.

Sores by sosial media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *