कुमाऊँ के इस जनपद में बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

चंपावत जिले के पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र में रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई जहां कक्षा 10 में पढ़ने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अपने ही पिता पर पिछले 4 महीनों से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पंचेश्वर कोतवाली में अपने पिता के खिलाफ तहरीर दी है
नाबालिग छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो अधिनियम व 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है पंचेश्वर कोतवाली के एस एच ओ इंद्रजीत ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता के द्वारा पिछले 4 महीनों से उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया जा रहा है
तथा घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है, नाबालिक छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो अधिनियम व 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच करी जा रही है पुलिस के द्वारा आरोपी पिता को कालसन मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है तथा मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है तथा छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है मामले की विवेचना एसआई मंदाकिनी राणा के द्वारा की जा रही है
जानकारी के मुताबिक नाबालिग छात्रा अपने पिता के डर से पिछले 4 मार्च को रात घर से भागकर अपने विद्यालय की एक शिक्षिका के पास आ गई जहां उसने अपनी शिक्षिका को अपने पिता के द्वारा अपने साथ करी जा रही दरिंदगी की कहानी सुनाइए इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन को घटना की जानकारी होने पर चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा नाबालिक को कोतवाली ले जाकर मामले की तहरीर लिखवाई गई, छात्रा ने अपने घर जाने से इनकार कर दिया है तथा छात्रा को न्यायालय में पेश किया जा रहा है जिसके बाद छात्रा को नारी निकेतन भेजने की संभावना है।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें