इस जनपद में अग्निवीर भर्ती में असफल होने पर युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त
पौड़ी जिले के नौगांव कमंदा क्षेत्र से अग्निवीर भर्ती शामिल होने गये एक नौजवान युवक सुमित ने अग्निवीर भर्ती में असफल होने पर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया
युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला सम्पात कर ली जिसके बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है इस दुख की घडी में परिवार से मिलने पहुंचे केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने परिवार को संतावना दी
और उनसे नौजवान के इस कदम को उठाने का कारण पूछा परिजनों ने केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत को बताया कि युवक का अग्निवीर भर्ती में शामिल होने का ये आखिरी साल था ऐसे में इस भर्ती के लिये युवक ने काफी मेहनत भी की थी लेकिन भर्ती प्रकिया में असफल होकर घर लौटे युवक ने अगले दिन ही मौत को गले लगा लिया पूर्व विधायक ने इस घटना पर दुख प्रकट कर अग्निवीर भर्ती में सवाल उठाये हैं
और कहा है कि केंद्र सरकार ने लाखो युवाओं को अग्निवीर के संपने जरूर दिखाये लेकिन वास्तव में गिने चुने युवको को ही भर्ती में चयनित किया जा रहा है पूर्व केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने अग्निवीर भर्ती के बजाय पूर्व की तरह ही सेना की भर्ती को करवाये जाने की अपील केंद्र सरकार से की है।