इस जिले में भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिलाधिकारी ने 16 सितंबर को जिले के सभी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्र में अवकाश की घोषणा
चंपावत जिले में भारी बारिश के अलर्ट के चलते डीएम ने 16 सितंबर को जिले के सभी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्र में अवकाश की करी घोषणा अधिकारियों को जनपद न छोड़ने के दिए आदेश
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16 सितंबर शुक्रवार को जनपद चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी
वर्षा होने के साथ कही- कही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा चंपावत के *समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों* में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिले के सभी लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने तथा यात्राओं से बचने की अपील करी है तथा कहीं घटना या दुर्घटना होने पर तुरंत इमरजेंसी नंबर में कॉल करने को कहा है डीएम चंपावत नरेंद्र भंडारी ने सभी अधिकारियों व पुलिस को अलर्ट मोड में रखा हुआ है
मालूम हो पिछले वर्ष आई आपदा में चंपावत जिले में काफी जानमाल का नुकसान हुआ था जिसे देखते हुए डीएम भंडारी ने पूरे प्रशासनिक अमले को अलर्ट कर रखा हुआ है वही चंपावत जिले में 16 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक भारी से भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि 17, 18 ,19 सितंबर को राजकीय एवं स्थानीय अवकाश है लेकिन इन अवकाश के दौरान आपदा के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक जनपद चंपावत में तैनात कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के जनपद को नहीं छोड़ेंगे
तथा 24 घंटे अपने मोबाइल को ऑन रखेंगे डीएम भंडारी ने कहा आदेश के अनुपालन न किए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी मालूम हो पूरे चंपावत जिले में कल रात से ही लगातार बारिश चल रही है