उत्तराखंड के इस शहर में कलयुगी माँ ने लाखों में बेच दिया अपना तीन महीने का बच्चा

मां अपने बच्चों को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है और अपने बच्चों के लिए हर किसी से लड़ जाती है लेकिन धर्म नगरी हरिद्वार में एक ऐसा मामला सामने आया जब एक मां ने पैसो के लालच में आकर अपने तीन माह के दूध मोहे बच्चे का सौदा 8लाख 50 हजार ने कर दिया। बच्चा खरीद फरोख्त का मामला कनखल थाने में आया तत्काल पुलिस द्वारा कारवाही करते हुए माँ सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया।
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर की रहने वाली कलयुगी मां ने अपने जिगर के टुकड़े का सौदा 8 लाख 50 हजार रुपए में कर दिया इतना ही नहीं कलयुगी माँ ने एडवांस के तौर पर पांच लाख रुपए भी प्राप्त कर लिए। जैसे ही मामला कनखल पुलिस के संज्ञान में आया तत्काल पुलिस ने मामले की जाँच कर बच्चे को बरामद कर लिया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया की बच्चे को बेचने की सूचना गोपी रूप में प्राप्त हुई थी रहने वाली महिला और रिश्तेदारों ने रानीपोखरी में रहने वाले एक दंपत्ति को बच्चा बेचा गया है। जाँच में पता चला एक माँ ने अपने तीन माह के बच्चे को 9 लाख में बेचा था पुलिस ने माँ सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।