अल्मोड़ा के इस इलाके में दिन में तेंदूआ दिखने से दहशत में ग्रामीण
पनुवानौला: विकासखंड धौलादेवी के ग्राम सभा मैचून में दिनदहाड़े तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है,
मैंचून के सरपंच गोविंद सिंह बनौला ने बताया तेंदुए के भय से विगत 1 सप्ताह से ग्रामीण जानवरों को चुगाने के लिए जंगल नहीं ले जा पा रहे हैं ,
वहीं स्कूली बच्चों के लिए भी तेंदुआ खतरा बना हुआ है,बताया हाल ही में तेंदुए ने आधा दर्जन बकरियों को अपना निवाला बनाया है आजकल दिन में ही तेंदुआ घरों के आस पास आ जा रहा है,उन्होंने वन विभाग से पिजड़ा लगाने की मांग की है,