गोगिना गांव में नहाने गए चार युवकों की मिल गए शव गाँव मे ही पोस्टमार्टम करने की मांग
बागेश्वर जनपद के कपकोट ब्लॉक के शामा उपतहसील के दुर्गम ग्राम गोगिना गांव में बर्थी गधेरे में नहाने गए चार युवकों में चचेरे भाई समेत 3की मौत हो गई है।
एसडीआरएफ कपकोट यूनिट की टीम ने 14जून की प्रातः चौथे बच्चे के शव को तलाब से रेस्क्यू किया गया।परिजनों ग्रामीणों ने जिलाप्रशासन से मांग की है कि गाँव में ही पोस्टमार्टम किया जाय।
3 किशोर नैनीताल जनपद के हल्द्वानी तथा बिंदुखत्ता से गर्मियों की छुट्टियों में अपने गांव आए थे। दुर्गम गांव के 4 बच्चों के डूबने की सूचना से गाउँ में कोहराम मच गया।
जिले के कपकोट तहसील के गोगिना गांव में 13जून को दोपहर को हृदय विदारक घटना घटित हुई,
जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने जानकारी दी अभिषेक सिंह (16)पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय सिंह (17) पुत्र नारायण सिंह रौतेला चचेरे भाई हैं। इसमें त्रिलोक सिंह एसओजी हल्द्वानी में तैनात हैं,
जबकि नारायण सिंह रौतेला कोटा राजस्थान में फौज में तैनात हैं। सुरेश सिंह (13) उर्फ पंकज पुत्र दुर्गा सिंह का शव निकाल लिया गया है, जबकि विक्रम सिंह (13) पुत्र नारायण सिंह का पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ कपकोट पुलिस की टीम ने चौथे बच्चे के शव को तलाब से रेस्क्यू किया गया।परिजनों ग्रामीणों ने जिलाप्रशासन से मांग की गाउँ में ही पोस्टमार्टम किया जाय।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया