बागेश्वर अखिल भारतीय टेनिस संघ चैंपियनशिप सीरीज टूर्नामेंट में कपकोट की आरजा तिरुवा ने जीत हासिल की है।
बागेश्वर अखिल भारतीय टेनिस संघ चैंपियनशिप सीरीज टूर्नामेंट में कपकोट की आरजा तिरुवा ने जीत हासिल की है। चैंपियनशिप जीतने पर उनके गांव तिरवाण में खुशी की लहर दौड़ गई है।
आरजा के पिता और कोच कृष्णचंद्र तिरवा ने बताया कि बीते 11 से 15 जुलाई तक दिल्ली में अखिल भारतीय टेनिस संघ की चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 12 वर्ष वर्ग महिला एकल फाइनल मुकाबला आरजा तिरवा और कोलकत्ता की शफीशा वानि के मध्य हुआ।
आरजा ने 3-6,6-4,7-5 से उन्हें मात दी और चैंपियनशिप जीती। उन्होंने बताया कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पूरे ढाई घंटे तक चला।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया